रामनगर मोहल्ला... 'कुष्ठ रोग' और समाज की कुंठित मानसिकता, देखें विशेष रिपोर्ट - Leprosy patients
बिहार की राजधानी पटना में एक ओर जहां चकाचौंध है तो वहीं दूसरी तरफ घनघोर अंधेरा भी है. कुष्ठ रोग (Leprosy) से पीड़ित आज भी समाज के मुख्यधारा से दूर हैं. राजधानी से 8 किलोमीटर दूर रामनगर मोहल्ले (Ramnagar Colony) में कुष्ठ पीड़ित परिवार रहते हैं. वहां न तो कोई हिंदू है, न मुस्लिम, न सिख और न ईसाई. ये सब के सब कुष्ठ पीड़ित हैं.