Bihar Budget Session: बढ़ते अपराध पर अपनी ही सरकार के खिलाफ वामदल का प्रदर्शन,कहा- अधिकारियों का ट्रांसफर जरूरी - law and order in bihar
पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान वाम दल के विधायकों ने अपनी ही सरकार को अपराध के मुद्दे पर घेरा. वाम दल के विधायकों का साफ-साफ कहना था कि बिहार में अपराधी तांडव कर रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन सोई हुई है. पुलिस प्रशासन में अधिकारियों का फेरबदल करना जरूरी है. जब तक बड़ा फेरबदल नहीं किया जाएगा तब तक बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं हो सकती है. भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि भले ही हम लोग सरकार में हैं लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते चला जा रहा है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सरकार में थी उस समय में जो हालात थे, वही हालात अभी भी बने हुए हैं. इसका मुख्य कारण प्रशासन के अधिकारियों का एक ही जगह कुंडली मारकर बैठ जाना है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासनिक फेरबदल नहीं की जाएगी, तब तक बिहार की स्थिति ऐसी ही रहेगी.