पुणे हादसे के बाद 'माननीय' पहुंचे पीड़ितों के गांव, पिलाई सांत्वना की घुट्टी और वास्तविक समस्या से मोड़ लिया मुंह - state government
महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे के बाद से कटिहार के तेरह लोगों की मौत ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. हादसे ने सिस्टम के मुंह पर एक करारा तमाचा जड़ा है.