Holi 2023: वैशाली में नेताओं ने खेली कुर्ता फाड़ होली, हाथ जोड़कर मांग लिया वोट - Holi 2023
वैशाली:बिहार केवैशाली में नेताओं की कुर्ता फाड़ होली खेलने का वीडियो सामने आया है. जिसमें नेता एक-दूसरे को गुलाल लगाते दिख रहे हैं. इस दौरान सभी होली गीत पर नाच रहे हैं. दरअसल, जिले के भगवानपुर प्रखंड में आरजेडी नेताओं ने कुर्ता फाड़ होली का आयोजन किया था. स्थानीय नेता केदार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जमा हुए स्थानीय नेताओं ने कुर्ता फाड़ होली खेली. जिसके बाद जमकर गुलाल उड़ाया गया और एक-दूसरे पर रंग लगाए. हालांकि फगुआ के मौके पर नेता सियासत करने नहीं भूले, क्योंकि जब केदार यादव के बोलने की बारी आई तो उन्होंने 2024 के लिए वोट भी मांग लिया. उन्होंने कहा कि होली के शुभ अवसर पर हम लोग के गांव में जो गीत होता है, उसके साथ संदेश देना चाहते हैं कि लालू, राबड़ी और तेजस्वी जी के साथ नीतीश जी और महागठबंधन के नेताओं ने शांति बनाने की अपील की है. देश में भाजपा भगाओ देश बचाओ, इसके लिए हम संकल्प लेते हैं और हाथ जोड़कर आपसे समर्थन मांगते हैं.