पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया - सातवें चरण में नियोजन की मांग
राजधानी पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन हुआ. सोमवार को सातवें चरण में नियोजन की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे को जाम कर दिया. अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षकों की प्राथमिक बहाली को लेकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए और इसी मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में बीटीईटी और सीटीईटी पास अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा पर पहुंचे. जहां अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डाकबंग्ला चौराहा के यातायात को बाधित कर दिया. घंटों प्रदर्शन करने के बाद मौके पर मौजूद पटना जिला प्रशासन और पटना पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया. जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. देखें वीडियो..
Last Updated : Aug 22, 2022, 5:39 PM IST