लालू यादव का जोरदार भाषण, 'महंगाई से जनता की कमर टूट गई..हमको तो चलने नहीं देते ये लोग'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस के अवसर आयोजित समारोह को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. अपने भाषण में लालू प्रसाद देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर हमारे शासन काल में ऐसा होता तो वे लोग चलना दुभर कर देते, लेकिन अभी स्थिति ये हो गई है कि सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. जनता की कमर टूट गई है. और भी कई मुद्दों पर लालू यादव ने सरकार को लताड़ा है, सुनिए....