'आप मुझे गोली मार सकते हैं या मैं आपको गोली मार सकता हूं..' Lalan Singh के अजीबोगरीब बयान पर बीजेपी का पलटवार - ईटीवी भारत बिहार
पटना:बिहार में आपराधिक घटना लगातार बढ़ रही है. औसतन हर रोज 9 हत्या की घटना हो रही है. आम लोग गोलियों का शिकार हो रहे थे, लेकिन अब पत्रकार भी शिकार हो रहे हैं. अररिया में दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी हत्या की गई वह हत्या के मामले में गवाह था. राज में बढ़ रही आपराधी घटनाओं को लेकर सियासत शुरू हो गई है और भाजपा सरकार पर हमलावर है. पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पत्रकार हत्याकांड पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का अजीबोगरीब बयान आया है. ललन सिंह ने कहा है कि हत्या कभी भी किसी की हो सकती है. आप मुझे गोली मार सकते हैं या मैं आपको गोली मार सकता हूं. प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है. दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. भाजपा के लोगों को पहले मणिपुर हिंसा के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में जंगलराज जैसी स्थिति है. आम लोग तो छोड़िए पत्रकार भी गोलियों का शिकार हो रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा है पत्रकार नहीं एक गवाह की हत्या हुई है और बिहार सरकार गवाह को भी सुरक्षा नहीं दे पा रही है.