Kurhani By Election 2022: भाजपा की जीत पर खुशी की लहर, गुलाल लगाकर बांटी मिठाई - Etv Bharat Bihar
बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढनी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani By Election) का रिजल्ट आ गया है. बीजेपी के उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत व जेडीयू की करारी हार भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी. इस दौरान मसौढ़ी में भी भाजपाइयों ने जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया है. बता दें कि बीजेपी से उम्मीदवार केदार गुप्ता ने 3632 वोटों से जीत दर्ज (Kurhani By Election Result) की. मौके पर सहजानंद शर्मास संजय केसरी, टीटू शर्मा, कारू शर्मा, सुनील कुमार, मंतोष पासवान, विवेक कुमार, अभिमन्यु पटेल, माधुरी सिंह,अजय शर्मा आदी शामिल रहे.