बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर

ETV Bharat / videos

Krishna Janmashtmi 2023: मुजफ्फरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों में दिखा खासा उत्साह - सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 12:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर्षोल्लास का महौल है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी नेशनल हाईवे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया है. यह इस मौके पर श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चे श्रीराधा-कृष्ण के रूप में घर से ही सजकर आए. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्व बिहारी श्रीवास्तव और आचार्या नीतू कुमारी ने श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना से की. यह दृश्य इतना भव्य था कि सभी भावविभोर हो गए. बच्चों के खूबसूरत वेश-भूषा और सज्जा को देखकर सभी तालियां बजाने को मजबूर हो गए. विद्यालय का प्रांगण श्रीराधा-कृष्ण के जयकारों से गुंज उठा है. छात्रों ने गीता के उपदेश, भजन और श्रीराधा-कृष्ण संवाद प्रस्तुत किया. वहीं इस खास अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहें. उन्होंने बच्चों की खूब सराहना भी की. वहीं भक्ती गीतों पर डांस करते छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने सभी वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया. विद्यालय प्रांगण में राधा कृष्ण की जोड़ियों से गुलजार हो गया. सभी बच्चियां राध के रूप में नजर आ रही थी तो छोटे-छोटे बालक कृष्णा के रूप में बेहद मनमोहक लग रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details