बिहार

bihar

khoichha milan

ETV Bharat / videos

Patna News : पटना में देवियों का खोइंछा मिलन समारोह, 'जय माता दी' से गूंजायमन हुआ इलाका - ईटीवी भारत बिहार

By

Published : Mar 31, 2023, 9:41 PM IST

पटना :राजधानी पटना में विजय दसवीं के मौके पर जगह-जगह मां दुर्गा का खोइंछा मिलन हुआ. आरती तथा भव्य स्वागत भी किया गया. पटनासिटी में चैती नवरात्र के विजय दसवीं के मौके पर कई देवी पूजा समितियों ने खोइंछा मिलन का कार्यक्रम किया. जहां इस मिलन को देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं. वहीं मुर्तुजीगंज देवी स्थान में विराजमान बड़ी देवी और काठ का पुल गौरेया स्थान में विराजमान बड़ी देवी के आगमन होते ही जय माता दी की गूंज गूंजने लगी. सभी श्रद्धालु घर से ही पुष्प की वर्षा करने लगे. जय माता दी कि गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. आज चैती नवरात्र का अंतिम दिन था. ऐसे में कई जगहों पर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सिंदूर खेला भी किया. एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मांग का आशीर्वाद लिया और कहा आसते बछोर आबार होबे. इसके बाद ढोल नगारे के साथ माता रानी को विसर्जन के लिए ले जाया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details