'शामियाना छेदे छेद हो जाई...जब चली 6 राउंड गोली'.. पूर्व मुखिया का पति ऑउट ऑफ कंट्रोल - ईटीवी बिहार न्यूज
खगड़िया: बिहार के खगड़िया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बार डांसर स्टेर पर डांस कर रही है और एक शख्स फायरिंग कर रहा है. फायरिंग करने वाला शख्स छिलकौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया का पति दिनेश यादव है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.