अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर बगहा में 'अटल काव्यांजलि', देर रात तक काव्य पाठ से सराबोर होते रहे श्रोता - बगहा में कवि सम्मेलन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती (Birth anniversary of Atal Bihar Vajpayee) पर बगहा में 'अटल काव्यांजलि' का आयोजन किया गया. जहां देश के आधा दर्जन नामचीन कवि पहुंचे थे. स्वाभिमान ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली और यूपी के कवियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पाल सिंह नेपाली, मंजू शाक्या और पूजा मिश्र ने कविता पाठ किया.