Karnataka Results: अररिया में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मनायी होली और दीवाली - कर्नाटक में कांग्रेस की जीत
अररिया: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को लेकर अररिया में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. जिस तरह से कर्नाटक चुनाव के परिणाम आए हैं, उसपर कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इसको लेकर फारबिसगंज में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर जश्न मनाया और हाथों में तिरंगा लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. यह 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से कर्नाटक में भारी बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है, उससे लगता है कि आने वाले दिन में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. वहीं पार्टी महासचिव शाद अहमद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की जीत का सारा श्रेय सिर्फ हमारे नेता राहुल गांधी को जाता है.भारत जोड़ो पद यात्रा कर उन्होंने पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम किया है.