बिहार

bihar

मसौढ़ी में करमा पूजा

ETV Bharat / videos

Karma Puja 2023: मसौढ़ी में बहनों ने भाई की लंबी आयु के लिए की करमा पूजा - पटना न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 7:44 PM IST

पटना:भाइयों की लंबी उम्र की कामना और उनके सुख-समृद्धि को लेकर मसौढ़ी में करमा पूजा का आयोजन किया गया. ग्रामीण परिवेश की महिलाओं ने प्राकृतिक पर्व करमा हर्षोल्लाह के साथ मनाया. श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर में भारी संख्या में इस पर्व लेकर सभी बहनें दिन भर का उपवास रखकर शाम को करम डाली के साथ पूजा-अर्चना करती दिखीं. पारंपरिक गीतों के साथ लोगों ने अपनी-अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. इसके अलावा भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कथा सुनी गई. श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि करम पूजा एक प्राकृतिक पूजा है. यह उपासना पर्व है, जहां बहन अपनी भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना को लेकर पूजा करती हैं. करमा पूजा के अवसर पर बहनें व्रत कर नए कपड़े पहनती हैं और कुश के अंदर ग्यारह फलों को लपेटकर लंबा सा झूर तैयार करती हैं. उसके बाद उस झूर की पूजा की जाती है और जल अर्पित किया जाता है. इस दौरान पारंपरिक गीत और नृत्य भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details