कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बोले.. गर्मी के माहौल में BJP वाले कांप रहे हैं
पटना/नई दिल्ली: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद नीतीश सरकार पर हमलावर बीजेपी को अब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जवाब दिया (Kanhaiya Kumar slams Bjp) है. उन्होंने कहा कि ये रिजॉर्ट वाली सरकार नहीं है. बिहार ने यह दिखाया कि जरूरी नहीं है कि सरकार बदलने के लिए विधायकों को रिजॉर्ट रिजॉर्ट घुमाया जाए. बिहार ने हमेशा की तरह ही देश की राजनीति को दिशा दिखाने का काम किया है. कन्हैया ने कहा कि नई सरकार का उद्देश्य बिल्कुल साफ है. यह भाजपा की देश और समाज को तोड़ने वाली राजनीति के लिए और बिहार के मुद्दों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर काम करे और अपने काम के जरिए यह संदेश दे कि हम BJP की डिवाइड एंड रूल की प्रैक्टिस को हराएंगे. कन्हैया कुमार ने कहा कि ऐसे गर्मी के माहौल में 40 डिग्री के टेम्परेचर में भी बीजेपी के नेता कांपते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नंबर मैटर करता है. नकली चाणक्य अब फेल हो गए हैं. वे अपना अगला कदम तय नहीं कर पा रहे हैं.