Patna News: धनरूआ में देवी मईया की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा और भगवान इंद्र के आह्वान को लेकर कलश यात्रा - Kalash Yatra Organized in Govindpur of Dhanrua
पटना:राजधानी पटना से सटेधनरूआ प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मां भगवती की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में कलश यात्रा का आयोजन किया गया. गोविंदपुर गांव में इन दिनों चार दिवसीय अनुष्ठान आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है. दरअसल बताया जा रहा है कि गोविंदपुर गांव में सैकड़ों साल पुराने प्राचीन देवी मां के मंदिर की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है. मां देवी शक्ति के रूप में से 100 सालों से उस मंदिर में विराजमान थी. गांव के उपेंद्र सिंह ने बताया कि इस आस्था को लेकर पूरे गांव के लोगों ने नए रूप से प्राण प्रतिष्ठा के लिए चार दिवसीय अनुष्ठान कर रहे हैं. जहां पहले दिन सैकड़ों महिला-पुरुष सिर पर कलश रखकर जल भरते हुए जाएंगे. फिर दूसरे दिन सभी देवताओं का आह्वान किया जाएगा. उसके बाद अग्निदेव को प्रकट करते हुए यज्ञ प्रारंभ होगा और प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा करते हुए भंडारा होगा. हालांकि इस बीच पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर भगवान इंद्र की भी हम सभी लोग पूजा करेंगे और उनका आह्वान करेंगे कि जल्द ही मानसून बरसाएं ताकी धरती के सभी जीव-जंतु को इस बेहाल गर्मी से निजात मिल सके.