पटना में जेपी संघर्ष मोर्चा ने निकाला पैदल मार्च, बोले विनोद सिन्हा- लालू-नीतीश ने JP के सपने को किया चकनाचूर - जेपी सेनानी विनोद सिन्हा
पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस पर जेपी संघर्ष मोर्चा की ओर से जेपी चरखा समिति से जेपी मूर्ति गांधी मैदान तक पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च के दौरान जेपी के बताए गए रास्तों पर चलने का आह्वान किया गया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान जेपी सेनानी विनोद सिन्हा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जेपी के सपने को चकनाचूर करने का आरोप लगाया. विनोद सिन्हा ने कहा कि जेपी के बताए रास्तों पर दोनों ही नहीं चले. बिहार की सत्ता में 32 सालों से दोनों जेपी के शिष्य रहे हैं, लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं किया. जातीय जनगणना के साथ साथ आर्थिक गणना भी कराने की जरूरत है ताकि गरीबी की वास्तविक स्थिति का आंकलन हो सके.