Bihar Politics: 'श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा करें अमित शाह' - नीरज कुमार - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत थम नहीं रही है. सासाराम में हिंसा के कारण कार्यक्रम रद्द हो चुका है. अब नवादा में कार्यक्रम होना है जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज ने बयान दिया है कि पटना में सहजानंद सरस्वती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे लेकिन सहजानंद सरस्वती को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी. अब नवादा में कार्यक्रम करने जा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके जन्मस्थली को विकसित किया है. आप नवादा में कार्यक्रम करने जा रहे हैं तो हमारी उम्मीद है कि आप दिल से और हिम्मत के साथ डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा करेंगे. सासाराम में कार्यक्रम रद्द होने के बाद से बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर लगातार आरोप लगा रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के प्रवक्ता तक सरकार का बचाव कर रहे हैं. अमित शाह के दौरे पर पहले भी बिहार में खूब बयान बाजी होती रही है और इस बार भी बयानबाजी का दौर जारी है और इन सभी के बीच जदयू प्रवक्ता नीरज ने भारत रत्न देने की मांग भी कर दी है.