Bihar Bridge Collapse: 'पुल गिरने की वजह से सरकार पर एक पैसे का भी वित्तीय बोझ नहीं आएगा', JDU प्रवक्ता का बड़ा बयान - Buxar News
बक्सर:बिहार के खगड़िया में सुल्तानगंज अगुवानी पुल हादसे के बाद विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहा है. हालांकि सत्ता पक्ष का कहना है कि इसके लिए राज्य सरकार कहीं से भी जिम्मेदार नहीं है. वहीं अब जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने सफाई देते हुए कहा कि पुल गिरने की वजह से सरकार पर एक पैसे का भी वित्तीय बोझ नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि पुल गिरने के मामले की जांच बिहार सरकार करवा रही है. मामले की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है, क्योंकि ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में अब तक सीबीआई सच्चाई तक नहीं पहुंच पाई है. वैसे भी इस हादसे के दोषी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. जो लोग भी दोषी होंगे, वह बच नहीं पाएंगे. जेडीयू प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात हादसे और बालासोर ट्रेन हादसे पर इनका मुंह नहीं खुलता है लेकिन इस मामले पर बेवजह हल्ला मचा रहे हैं.