Bihar Politics: 'हमारे नेता के खिलाफ बोलने का मिला सम्राट चौधरी को इनाम, तभी बने BJP प्रदेश अध्यक्ष' - जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा
पटना: बीजेपी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सम्राट चौधरी को दी है. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है, सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू के तरफ से भी बधाई दी गई है और तंज भी कसा गया है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा अच्छा है सम्राट चौधरी हमारे नेता के खिलाफ लगातार बोल रहे थे उसका उन्हें इनाम मिला है. इससे भाजपा ने एक बात और साबित कर दी है कि उन्हें अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है. लंबे समय तक नीतीश कुमार के चेहरे पर सत्ता में बने रहे, जिसके बाद हमारी ही पार्टी से गए और अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा बीजेपी के लोग इस मुगालते में हैं की सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी अध्यक्ष बना देने से खास वर्ग का वोट उनके साथ हो जाएगा. इससे पहले भी एक खास नेता को बी टीम बनाकर दांव लगा रहे थे. हालांकि वो मुगालते में न रहें किसी समाज का वोट उनके साथ नहीं जाने वाला है. सभी समाज का विश्वास हमारे नेता नीतीश कुमार के चेहरे पर ही है और आगे भी रहेगा.