Chapra News : छात्रवृत्ति की मांग को लेकर JDU का प्रदर्शन, PM मोदी का फूंका पुतला - जेडीयू ने पीएम मोदी का पुतला फूंका
छपरा:बिहार के छपरा में जेडीयू ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शहर के नगरपालिका चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका (JDU Burnt Effigy of PM Modi). इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ता और नेता इस बात से खफा हैं कि अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को केंद्र सरकार ने रोक दिया है. इनका कहना है कि एक तरफ बिहार सरकार लगातार छात्रों के हित में योजना चला रही है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार राशि में कटौती कर उसे बाधित करने की कोशिश कर रही है. जेडीयू जिलाध्यक्ष आफताब आलम राजू ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोका जाना छात्र-छात्राओं के साथ बड़ा कुठाराघात है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है लेकिन उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा जन आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमेशा से केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ सौतेला रवैया रखती है. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट और तुगलकी नीति के खिलाफ हुए सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे.