Delhi Service Bill Passed: 'लोकतंत्र विरोधी और संघीय ढांचे के खिलाफ है बिल, JDU इसके खिलाफ'- ललन सिंह - पटना न्यूज
नई दिल्ली:लोकसभा से दिल्ली अध्यादेश बिल 2023 पास हो गया है. हालांकि आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने इस विधेयक का विरोध किया लेकिन संख्या बल कम होने के कारण इसे पारित कराने से रोक नहीं पाया. बिल के विरोध में बोलते हुए मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह केंद्र सरकार ने लोकतंत्र फैसला लिया है. मेरी पार्टी इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने फैसले के खिलाफ कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर किया था तो डिसीजन आने का इंतजार करना चाहिए था. अध्यादेश लाकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह पिछले दरवाजे से दिल्ली पर शासन करना चाहती है. जनता देख रही है कि किस तरह दिल्ली में लोकतांत्रिक बहुमत से चुनी हुई सरकार का गला घोंटकर पिछले दरवाजे से दिल्ली राज्य वासियों पर शासन करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने संसद में इस विधेयक को लाया है.