बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

देश की बड़ी आबादी जज की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाती, कोलेजियम सिस्टम गैर लोकतांत्रिक, उपेंद्र कुशवाहा - बक्सर में उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Oct 18, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:05 PM IST

बक्सरः अपने सद्भावना बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत बक्सर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि न्यायाधीशों के चयन प्रक्रिया के कॉलेजियम सिस्टम में काफी त्रुटियां हैं, यह गैर लोकतांत्रिक है. यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और यह सूचना के अधिकार से भी बाहर है. जदयू नेता ने कहा कि केवल 300 परिवारों के बच्चे ही न्यायाधीश बनते हैं. उन्होंने पूरे प्रकरण को उदाहरण देकर कहा कि एक लिपिक की भी नियुक्ति होती है तो उसका विज्ञापन निकलता है, आवेदन दिया जाता है. तब बहाली होती है. गड़बड़ा की स्थिति में उस पर अपील होती है, सूचना के अधिकार से जानकारी ली जाती है किंतु कोलेजियम सिस्टम में ऐसा कुछ नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां नियुक्ति नहीं होती है, उत्तराधिकारी चुना जाता है. देश की एक बड़ी आबादी न्यायिक सेवाओं में जज की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाती है.
Last Updated : Oct 18, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details