JDU ने उठाया उर्दू बांग्ला TET के रिजल्ट पर सवाल, कहा- खराब हो रहा है अभ्यर्थियों का भविष्य - patna latest news
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (Ghulam Rasool Baliavi) ने उर्दू बांग्ला टीईटी अभ्यर्थी के रिजल्ट नहीं मिलने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उर्दू बांग्ला टीईटी की जब परीक्षा ली गई थी, तब उसमें प्रश्नपत्र ही गलत था और जब रिजल्ट आया तो आधे से ज्यादा छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया. ऐसे नियम को सरकार फौरन बदले और जो भी उर्दू बंग्ला के छात्र हैं, उन पर भी सरकार ध्यान दें. ऐसे में वैसे उर्दू बांग्ला टीईटी शिक्षक अभ्यर्थी के भविष्य खराब हो रहा है