बिहार

bihar

Rahul Gandhi Disqualified: 'लोकतंत्र को बचाने के लिए देंगे कुर्बानी', राहुल गांधी के समर्थन में आई JDU

By

Published : Mar 27, 2023, 2:17 PM IST

Rahul Gandhi Disqualified

पटना: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में महागठबंधन की ओर से आज विधानसभा मार्च किया गया और इसमें जदयू के सदस्य भी शामिल हुए. जदयू के प्रमुख प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा विधानसभा के मुख्य गेट स्थित शहीद स्थल पर नमन करने के बाद यह मार्च किया गया है. महागठबंधन के माध्यम से एकजुटता का संदेश हमलोगों ने दिया है. माथे पर काली पट्टी बांधने को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अडानी के खिलाफ बोलने पर सदस्यता चली जाएगी तो संदेश तो देना ही पड़ेगा. भ्रष्टाचार और कोर्ट के फैसले को लेकर जदयू और नीतीश कुमार की पहले से नीति तय रही है लेकिन अब बदली बदली रणनीति लग रही है, इसपर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोग एक साथ हैं. असल में जदयू के सदस्य इससे पहले के मार्च से नदारद थे. जिस दिन राहुल गांधी को सजा हुई उसको लेकर महागठबंधन की तरफ से विरोध मार्च निकाला गया था. महागठबंधन के घटक दल में जदयू को छोड़कर सभी शामिल थे. इस पर सवाल उठ रहे थे और इसीलिए आज जदयू के लोग भी विधानसभा मार्च में नजर आए. हालांकि जदयू सदस्यों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन जो भी सदस्य विधानसभा मार्च में शामिल थे सबने  काली पट्टी बांध रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details