Bihar Politics: दरभंगा से होगी जदयू के जिला सम्मेलन की शुरुआत, ललन सिंह भी होंगे शामिल - JDU district convention in Darbhanga
मिशन 2024 को लेकर जदयू की ओर से जिला सम्मेलन किया जाना है. 13 मई से इसकी शुरुआत होने जा रही है. दरभंगा में जदयू का पहला जिला सम्मेलन होगा. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल होंगे. सम्मेलन में जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. दरभंगा में जिला सम्मेलन की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है. अभी हाल ही में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा जदयू में शामिल हुई है. सम्मेलन को सफल बनाने में मेयर भी पूरी ताकत लगा रही हैं. मिथिलांचल में जदयू अपनी पैठ बढ़ाने में लग गया है. ऐसे जिला सम्मेलन पूरे बिहार में हो रहा है जल्द ही उसकी तिथि भी घोषित होगी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जो जिम्मेवारी दी गई है इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जल्द ही उसके लिए रणनीति तैयार होगी.