बिहार

bihar

जेडीयू का हर घर दस्तक अभियान

ETV Bharat / videos

Patna News: जेडीयू का हर घर दस्तक अभियान, अधिकारों को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक - पटना न्यूज

By

Published : Mar 19, 2023, 10:09 PM IST

पटना:पटना के ग्रामीण इलाकों में जेडीयू की ओर से महादलित बस्तियों में हर घर दस्तक अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जेडीयू जिला सचिव नूतन पासवान ने कहा कि लगातार गांव-गांव में जाकर सभी जेडीयू कार्यकर्ता हैंड बिल पर्चा के माध्यम से उन महादलित बस्तियों में जाकर उन लोगों से मिलकर उन्हें यह बता रहे हैं कि बाबा साहब का क्या सपना था और उनका क्या अधिकार हैं. संविधान में उनको अधिकार दिया गया है और संविधान की रक्षा के लिए हम सब एकजुट होंगे. वहीं, जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल यानी अंबेडकर जयंती के मौके पर सभी संकल्प लेंगे कि कैसे बाबा साहेब का सपना पूरा हो. साथ ही संविधान को तोड़ने वालों का किसी भी हाल में साथ नहीं देंगे. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलितों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details