Bihar Monsoon Session: एक गाड़ी से नीतीश तेजस्वी के विधानसभा पहुंचने पर बीजेपी का हमला, JDU ने दिया करारा जवाब - जदयू नेता नीरज कुमार
पटना:बिहार विधानसभा की कार्यवाही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. इसको लेकर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया और कहा कि इससे नीतीश कुमार के जीरो टॉलरेंस की नीति उजागर हो गई है. चार्जशीटेड होने पर तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेने के बजाय नीतीश कुमार उनके साथ विधानसभा पहुंचे. वहीं बीजेपी पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुविधा के अनुसार तर्क देती है. एक प्रदेश एक राष्ट्र की बात करते हैं. दूसरे प्रदेशों में बीजेपी का रवैया है उसे स्पष्ट करे. अजीत पवार का मामले में क्या हुआ? कार्य मंत्रणा समिति है वहां अपनी मांग रखनी चाहिए तो जवाब मिलेगा, लेकिन बीजेपी मीडिया में बात करना चाहती है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चार्जशीटेड किया है. इसके बाद से बीजेपी तेजस्वी यादव की इस्तीफे की मांग कर रही है. साथ ही नीतीश कुमार से जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है. बीजेपी नीतीश को पुराने दिनों की भी याद दिला रही है जब भ्रष्टाचार का आरोप लगने में उन्होंने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया था.