Bihar MLC Election 2023: गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन, JDU और BJP ने किया जीत का दावा - Gaya News
गया: बिहार विधान परिषद चुनाव 2023 के तहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को गया में महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने नामांकन का पर्चा भरा. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार जीवन कुमार ने भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से नामांकन पर्चा भरा. नामांकन पर्चा भरने के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. इसके बाद विभिन्न जगहों पर सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर संजीव श्याम सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने शिक्षकों के लिए बहुत कार्य किया है. कुछ कार्य जो बच गए हैं, वह हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा होगा. वहीं, जीवन कुमार ने कहा कि गया शिक्षक निर्वाचन सीट से हमने अपना नामांकन पर्चा भरा है. शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी.