Bihar Politics: सीमांचल में ओवैसी पर बिफरे पप्पू- '4 साल बाद निजाम की टूटी नींद, बंद करें हिंदू-मुस्लिम'
पूर्णिया:बिहार में सीमांचल दौरे पर आए एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी को लेकर बिहार की सियासी पारा गर्म है. पूर्णिया के बायसी से दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करने के बाद आज वे किशनगंज के मुस्लिम वोटरों को साधते नजर आने वाले हैं. जबकि असुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे को लेकर महागठबंधन और बीजेपी के बाद अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को निजाम शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि वोटों के लिए सीमांचल को धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति बंद कर दें. उन्होंने पूर्णिया के अर्जुन भवन में आयोजित करीब 20 मिनट के प्रेस वार्ता में असदुद्दीन ओवैसी को करीब 5 बार निजाम शब्द से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि निजाम को मेरी हिदायत है कि सीमांचल में हिंदू -मुस्लिम करना बंद कर दें. फिर सीमांचल के हक की बात करें. निजाम खुद कभी 11 सीट से अधिक नहीं लड़ पाते हैं. आज यहां आकर सीमांचल की बात करते हैं.