बिहार

bihar

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

ETV Bharat / videos

Bihar Congress: 'सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना मोदी सरकार का लक्ष्य', अखिलेश सिंह का बड़ा हमला - Jai Jai Bharat Satyagraha of Congress

By

Published : Apr 11, 2023, 8:08 AM IST

पटना:इन दिनों बिहार में कांग्रेस का जय जय भारत सत्याग्रह चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कई जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद मसौढ़ी में लगातार नुक्कड़ सभाएं हो रही है. इसके अलावा पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके जरिये पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर अडानी मामले में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बनाने की मांग की जा रही है. 15 अप्रैल से 20 अप्रैल को जय जन भारत सभाएं और जिला कलेक्टर का घेराव होगा. जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत हर बूथ पर पंचायत स्तरीय कांग्रेस का मजबूत खड़ा करने की कोशिश की जा रही है, ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत बना सकें. इस मौके पर अखिलेश सिंह ने बताया कि आने वाले चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. देश भर में अब हर तबका यह जान चुकी है कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है, जहां पर देश के तमाम एजेंसियों को मोदी ने बेच डाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details