Let's Inspire Bihar Campaign: लेट्स इंस्पायर मुहिम के तहत रोहतास पहुंचे IPS विकास वैभव, कहा-'ऊर्जा से भरे हैं बिहार के युवा' - Rohtas News
Published : Oct 8, 2023, 12:50 PM IST
रोहतास:बिहार के रोहतास में लेट्स इंस्पायर मुहिम के तहत चर्चित आईपीएस सह आईजी विकास वैभव रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला पहुंचे, जहां उनका लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान युवाओं की भारी भीड़ भी देखी गई. दरसल आईपीएस विकास वैभव यहां युवा दायित्व विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नारा दिया कि मैं बदलूंगा बिहार, मैं करूंगा अपने पूर्वजों की भूमि का उद्धार आईए मिलकर प्रेरित करें बिहार. युवा दायित्व संगोष्ठी के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बदलेगा, बिहार को बदलने के लिए हम लोगों को छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे. जाति सम्प्रदाय से उपर उठकर मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आज कोटा में बिहार के हजारों बच्चे पढ़ने जाते है. क्या बिहार में ऐसी शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो सकती है. यदि बिहार को आगे बढ़ाना है तो हमें सोचना होगा. इसके लिए छोटी-छोटी चीजों को छोड़कर सामूहिक प्रयास करना होगा. यदि स्वयं तक सीमित रहेंगे, अपने बारे में सोचेंगे तो इससे बिहार नहीं बदलेगा. समाज के विकास के लिए जो पीछे छूट रहे हैं उसको भी आगे लेकर चलना होगा. सबके विकास से ही बिहार बदलेगा. समाज के अच्छे लोगों को जोड़कर प्रयास करना होगा. हम सहयोग की भावना होगी तो हम कुछ भी हासिल कर सकते है.