Womans Day Program: बोले IPS शुभम आर्य- 'मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की बदौलत हूं'
पटना:राजधानीपटना मेंमहिला दिवस के मौके पर मसौढ़ी में कई जगह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसी के तहत आशा किरण ग्रामीण विकास संस्था की ओर से अंतरार्ष्टीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. यहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने पहुंचे आईपीएस शुभम आर्य ने भावुक होते हुए कहा कि इस दुनिया में जीवन की उत्पत्ति करने की शक्ति सिर्फ महिलाओं के पास है. मैं आज जितनी मुश्किलों का सामना कर यहां पहुंचा हूं. वह सब मेरे मां के बदौलत है. मेरी मां की बदौलत ही आज हम आईपीएस बन पाए हैं. हमारे पापा अकसर बाहर रहते थे. मेरी मां ने ही हौसला बढ़ाया है. इसलिए आप तमाम महिलाओं से आग्रह करेंगे कि शिक्षा के अहमियत को समझे. अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनके अधिकार, मान-सम्मान, सुरक्षा का दायित्व उनके प्रति समझाना होगा.