VIDEO : देखिए किस तरह घायल बच्चे का इलाज करवाने बंदरिया पहुंच गयी डॉक्टर के पास - Treatment Of Monkey In Doctor SM Ahmed Clinic
बिहार के रोहतास से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां की ममता को एक बार फिर से बयां किया है. एक जख्मी बंदरिया अपने बच्चे को सीने से चिपकाए इलाज कराने अस्पताल पहुंच गई. बंदरिया मां और उसके बच्चे को देख डॉक्टर भी हैरान हो गए. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Rohtas Viral Video) हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..