पटना की सड़कों पर कोई बना बापू.. तो कोई अंबेडकर.. भारत माता ने कहा तिरंगा का करें सम्मान - बच्चों ने बापू का रूप धारण किया
पटना : पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 76 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और जुनून के साथ मना रहा है. ऐसे में पटना के मसौढ़ी में सड़कों पर कोई बापू बनकर निकला, तो कोई लक्ष्मीबाई. किसी ने भीमराव अंबेडकर का रूप धारण किया तो किसी ने भारत माता की. सभी ने इस दौरान अपना-अपना संदेश भी दिया.