बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

होली खेलें, लेकिन इन रंगों से जरा संभलकर - harmful coulours'

By

Published : Mar 21, 2019, 5:52 AM IST

होली.. रंग, मिठाईयां, खुशियां, मस्ती..के साथ बेहद रंगीन एहसास दिलाता हैं. होली सुनते ही सुंदर रंगों के इंद्रधनुष का ख्याल आता है जो हमें खुश कर देता है. लेकिन एक तरफ जहां त्योहार की खुशी और उत्साह होता है तो दूसरी ओर होली खेलने के बाद रंगों को साफ करना भी एक बड़ी जटिल समस्या लेकर आता है. स्किन प्रॉब्लम्स, जलन, स्कीन ईरीटेशन विभिन्न किस्म की समस्याओं का कारण बनते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details