ग्राउंड रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर में 1 हजार करोड़ का शहद कारोबार 100 करोड़ में सिमटा, जानें वजह
मुजफ्फरपुर का नाम जुबां पर आते ही याद आती है लीची. हालांकि यहां पर पिछले 10-15 सालों में एक व्यवसाय ने तेजी से अपना पंख फैलाया, वो है मुधुमक्खी पालन या कहें शहद लीची. पर अब इसकी मिठास कम हो गयी है, दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें अब कड़वाहट घुल चुकी है. देखें रिपोर्ट...