Ganga Dussehra 2023: गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था - उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान
बक्सर:धार्मिक नगरी बक्सर आज भक्तिमय माहौल से सराबोर है. हजारों श्रद्धालु गंगा दशहरा के मौके पर उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर पहुंचे हैं. खासकर रामरेखा घाट पर तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. गौरतलब है कि राम रेखा घाट बक्सर का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जो रामायण काल से जुड़ा हुआ है. गंगा नदी के तट पर स्थित इस घाट से जुड़ी एक विशेष पौराणिक कथा है कि जब भगवान श्री राम पर ताड़का के वध के पश्चात एक स्त्री की हत्या का पाप लगा तो उस पाप से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने गंगा तट पर जाकर स्नान किया. उसी घाट के पास भगवान श्री राम ने मिट्टी से शिवलिंग बनाकर पूजा की. बताया जाता है कि शिवलिंग पर जलाभिषेक के समय कच्चेपन के कारण मिट्टी बहने लगी, तब श्री राम ने शिवलिंग पर हाथ रखा फिर जलाभिषेक किया लेकिन हाथ हटाने के बाद शिवलिंग पर भगवान श्रीराम के हाथ की रेखा अंकित हो गई. साथ ही वहां की मिट्टी पर उनके पदचिन्ह के निशान भी पड़ गए थे. राम रेखा घाट पर वह शिवलिंग आज भीरामेश्वर के रूप में मौजूद है. यह घाट अपने आप में भक्ति और श्रद्धा की भावना को प्रदर्शित करता है. इस पवित्र स्थान पर बिहार ही नहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं. स्नान करतें हैं और यहां का गंगाजल ले जातें हैं.