Holi 2023: 'पारस खेले होली, प्रिंस खेले होली..', फगुआ गीतों पर जमकर झूमे RLJP कार्यकर्ता - केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
वैशाली:हर तरफ होली का उल्लास दिख रहा है. आम जन से लेकर सियासी गलियारों में भी होली की खुमारी छायी हुई है. इसी क्रम में वैशाली में आरएलजेपी का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर होली खेली. वहां मौजूद लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाए और पारंपरिक लोक होली गीत गाकर त्योहार का आनंद लिया. काफी देर तक ढोल-झाल और तालियों के साथ लोकगीत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जहां बाबा हरिहर नाथ के होली गीत बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग खेले से की गई, वहीं समाप्ति पशुपति कुमार पारस खेले होली, प्रिंस खेले होली से हुआ.