Holi 2023: देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर होली मिलन समारोह, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने चलाए व्यंग्य के तीर - हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा
पटना: इस बार 8 मार्च को होली (Holi 2023) है. हर आम और खास होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. राजनेताओं पर भी होली की खुमारी चढ़ चुकी है. होली से पहले कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यहां देश के प्रख्यात हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे. सुरेंद्र शर्मा ने हास्य और व्यंग्य के जरिए लोगों को खूब हंसाया. कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत का दौर भी चला. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति देवेश ठाकुर के अलावा बिहार सरकार के दर्जनों मंत्री और विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए.