Madhepura News: मधेपुरा में महा आरती के साथ हिंदुओं के नव वर्ष की शुरुआत, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा - महा आरती श्रद्धालुओं की भीड़
मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा महा आरती के साथ हिंदुओं के नव वर्ष की हुई शुरुआत हुई. बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर में हिंदू नववर्ष का स्वागत गर्म जोशी के साथ इस बार भी महा आरती आयोजित कर धूम धाम से किया गया. सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा चारों तरफ से 15,008 दीपों और सतरंगी बल्बों की रौशनी से हर किसी का मन को मोह रहा था. सिंहेश्वर स्थित बाबा की इस नगरी को मनोकामना पूर्ण स्थल के रूप में भी जाना जाते है. यहां पूरे साल श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. महा आरती के दौरान मंत्रोचार और जय श्री राम के जयकारे पूरा परिसर गूंज पड़ा. बनारस की तरह गंगा महा आरती आध्यात्म की अनुभूति करा रही थी. कार्यक्रम का आयोजन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन द्वारा किया गया था. बता दें कि पिछले तीन वर्षों से यहां भी महा आरती का आयोजन किया जा रहा है. विक्रम संवत 2080 के पहले दिन के स्वागत समारोह का आयोजन अलग-अलग संस्थाओं द्वारा किया गया.