VIDEO: मुजफ्फरपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आया हाईवा, गाड़ी समेत जिन्दा जला ड्राइवर - ETV Bharat Bihar News
मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली के 33000 वोल्ट का तार टूटकर पास से गुजर रहे एक हाइवा पर गिर गया. यह हादसा हाइवा से बालू अनलोड करने के दौरान घटित हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर हाइवा के ट्रॉली को अनलोड करने के लिए जैसे ही डाला को ऊपर उठाया. उसी दौरान हाइवा का पार्ट बिजली के तार के संपर्क में आ गया और तार गिरने से हाइवा चालक घटनास्थल पर ही जिंदा जल गया (Highwa Driver Burnt Alive After Being Hit By High Tension Wire). इस घटना में एक घर में भी आग लग गई. आसपास बैठे किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया और सोशल साइट पर उसे वायरल कर दिया. घटना में मृतक चालक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के पंकज कुमार के रूप में हुई है. देखें वीडियो..