बिहार

bihar

Rohtas News: कैमूर पहाड़ी पर भारी बारिश के बीच महादेव खोह के झरने का दिखा रौद्र रूप, VIDEO वायरल

By

Published : Aug 3, 2023, 10:26 AM IST

कैमूर पहाड़ी के झरने का रौद्र रूप

रोहतास:बिहार के रोहतास में मानसून के दिनों में वाटरफॉल का नजारा बड़ा ही रमणीय होता है. कैमूर पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश होने के कारण जहां पहाड़ी नदियों में उफान आ जाता है. वहीं पहाड़ से गिरने वाले झरने का भी बड़ा ही रौद्र रूप देखने को मिलता है. ऐसे में महादेव खोह स्थित वाटरफॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल नौहट्टा के महादेव खोह में स्थित जलप्रपात का विकराल रूप देखने को मिला. बीते दो दिनों से कैमूर पहाड़ी पर हुए मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ से निकलने वाले विभिन्न झरना और जलप्रपात में उफान आ गया है. यह तस्वीर महादेव खोह मंदिर परिसर की है. जहां से निकलने वाले झरना में इतना पानी का बहाव आ गया कि मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु भाग खड़े हुए. वहीं स्थानीय प्रशासन ने आसपास के तमाम दुकानदारों को फिलहाल दुकान बंद रखने व अलर्ट रहने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए है. बता दें की जब रोहतास-कैमूर पहाड़ी पर मूलाधार बारिश होती है, तो महादेव खोह में इसी तरह उफान आता है. इस मानसून में यह इस तरह का उफान दो बार आ चुका है. पानी के तेज बहाव के कारण लोग आसपास जाने से भी डर रहे हैं. जबकि इस वाटरफॉल में बहुत से श्रद्धालु स्नान भी करते हैं. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details