बिहार

bihar

Heat Wave Alert In Bihar

ETV Bharat / videos

Bihar Heat Wave Alert: 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ खौल रहा शेखपुरा, उबल रहा पटना - ETV Bharat Bihar

By

Published : Apr 18, 2023, 11:16 PM IST

बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. सुबह से ही तेज धूप के कारण भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. इसकी चपेट में आने से लोग बीमार भी हो रहे हैं. मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है. आने वाले एक सप्ताह के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय में धूप में नहीं निकलने की सलाह दी है. मंगलवार को शेखपुरा जिले का तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नवादा में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार के कई जिलों में हिट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से लू से बचने की भी सलाह दी गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details