बिहार

bihar

मसौढ़ी में आदित्य एल 1 के लिए यज्ञ

ETV Bharat / videos

Solar Mission Aditya L1: मसौढ़ी में आदित्या L-1 की सफलता को लेकर विशेष हवन, लोगों में उत्साह - Masaurhi News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 2:31 PM IST

मसौढ़ी: चांद पर फतह पाने के बाद अब पूरे भारत वासियों की निगाहें आदित्य एल वन पर टिकी हुई है. सौर मिशन आदित्य एल 1 की सफल लॉन्चिंग के बाद उसकी सफलता को लेकर जगह-जगह पर पूजा अर्चना और हवन किया जा रहा है. आदित्या एल-1 की सफलता की कामना को लेकर मसौढ़ी के जगपुरा गांव में महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह विशेष पूजा अर्चना आदित्य एल 1 की सफलता की कामना को लेकर किया जा रहा है. इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 3 कि सफल लैंडिंग कर चांद पर अपनी पहुंच बना ली है. ऐसे में अब चांद पर फतह पाने के बाद अब उसके निशाने पर सूर्य है. आदित्य एल वन की सफल लॉन्चिंग कर दी गई है और 4 महीने बाद यह सूर्य की कक्षा के ऊपरी सतह पर पहुंचेगा. सूर्य के ऊपरी सतह, सूर्य का वातावरण, सूर्य के तापमान आदि तमाम जानकारियां इकट्ठा करने को लेकर आदित्य एल वन का मिशन है. यह 4 महीने बाद सूर्य की उपरी सतह पर पहुंचेगी, एल वन यानी लौंग्रेज इसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि L5 यानी लौंग्रेज पांच प्रकार के बताए गए हैं जिसमें तीन, चार, और पांच लौंग्रेज स्थिर पाया जाता है. जगपुरा गांव के रिटायर्ड आर्मी जवान सीताराम सिंह ने बताया कि जिस तरह से बजरंगबली ने भगवान सूर्य को निगल गए थे ठीक उसी तरह से आदित्य एल-1 में बजरंगबली की ताकत आ जाए ताकि वह अपने निर्धारित लक्ष्य पर पहुंच जाए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details