'मुगल, मौर्य और वीर कुंवर सिंह का हरिहर क्षेत्र से नाता.. हरिवंश ने बताए सोनपुर मेले का इतिहास
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले (world famous Sonpur fair) का रविवार काे शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने अपने संबोधन में सोनपुर मेले के स्वर्णिम इतिहास का जिक्र किया. उन्होंने मुगल साम्राज्य, मौर्य काल और वीर कुंवर सिंह सही कई नाम गिनाए, जिनका हरिहर क्षेत्र से सीधा नाता रहा है. उन्होंने बताया कि सोनपुर मेला का कितना व्यापक और भव्य इतिहास रहा है. पशु मेले के स्वरूप से लेकर गुलाब बाई की नौटंकी तक का जिक्र किया. उन्होंने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी जमकर तारीफ की और कहा कि इस मेले का गौरव फैले, इसकी भव्यता बढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे हैं.