Land For Job Scam: तेजस्वी की याचिका पर हरि भूषण का बयान, कहा 'कहीं से भी नहीं मिलेगी राहत' - BJP MLA Hari Bhushan Thakur
पटना: तेजस्वी यादव की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि समन समन को रद्द कर दिया जाए. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जहां भी पूछताछ हो इस मामले में गवाह की भी जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव कम पढ़ें-लिखे हैं उन्हें उनका वकील राय दे रहा है. हम लोग केस लड़के खुद से वकील बने हैं. उन्हें उनके वकील के द्वारा ठगा जा रहा है. उन्हे कहीं से भी राहत नहीं मिलेगी. आगे उन्होंने कहा कि उनके पास एक ही उपाय है कि वो खुद से सरेंडर कर दें और सबसे मांफी मांग लें. संपत्ति को गरीबों में बांट दें. उन्होंने जमीन लिया है और नौकरी दी है इसमें उनको कहीं से भी राहत नहीं मिलेगी. जिस दिन छापेमारी हुई उस दिन भी तेजस्वी उसी घर में मौजूद थें. कौन सी कमाई से यह घर आया है. समन मिलने के बाद भी तेजस्वी के हाजिर नहीं होने पर उन्होंने कहा विनाश काले विपरीत बुद्धि है.