खबर का असर: दिव्यांग माधव को अब पढ़ने में मदद करेगा जिला प्रशासन, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
बेगूसराय: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने दिव्यांग माधव की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि माधव से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत को अविलंब पूरा किया जाए.