Rohtas News: बरसात में इस सरकारी स्कूल में पढ़ाई पर लगा ब्रेक, कैसे होगी नौनिहालों की पढ़ाई
रोहतास: बिहार के रोहतास में बारिश नौनिहालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. आलम यह है कि बच्चे जिस सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने जाते है, वह अब भारी बारिश के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे है. दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम के बेदा स्थित मध्य विद्यालय के बच्चे इन दिनों काफी परेशान हैं. इसका कारण है कि उनके विद्यालय में पूरे बरसात पानी लगा रहता है. विद्यालय का परिसर काफी पुराना है और आसपास की सड़कें ऊंची हो गई है. जिस कारण बरसात में तमाम पानी विद्यालय परिसर में आकर जमा हो जाता है. जिस कारण विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. बच्चे बताते हैं कि इस बरसात में उन्हें पानी में उतर कर आना-जाना पड़ता है. इतना ही नहीं, एक कक्षा से दूसरे कक्षा में जाने के लिए भी शिक्षकों को पानी से उतर कर आना जाना पड़ता है. कई बार तो बच्चे पानी में गिर कर घायल भी हो जाते हैं. मध्य विद्यालय बेदा के बच्चों ने बताया कि बरसात में विद्यालय आने का मन नहीं करता है. बहुत से बच्चों ने विद्यालय आना छोड़ दिया है या फिर अगर आना होता है तो नंगे पांव आते हैं. पानी की वजह से बच्चों के पांव का जूता भीग जाता है. विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर कई बार इसके लिए समाधान निकालने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. फिलहाल इस बरसात में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ रहा है.