बदहाल कामेश्वरी प्रिया पुअर होम की बदलेगी तस्वीर - Poor Home transformed into multi-storey building
कभी देश के बड़े अनाथालयों में शुमार रहा कामेश्वरी प्रिया पुअर होम बदहाली का शिकार हो गया. राज्य सरकार अब अनाथालय के जीर्णोद्धार करने में जुट गई है. बिहार निशक्तता आयुक्त ने कहा कि अनाथालय के जीर्णोध्दार को लेकर सरकार ने योजना बना ली है. जल्द ही पुअर होम बहुमंजिला इमारत में तब्दील होगी.
Last Updated : Oct 8, 2022, 12:37 PM IST